Air India में अप्लाई करने की कल है अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

एयर इंडिया की ओर से ग्राउंड इंस्ट्रक्टरसीनियर सुपरवाइजर व विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

0
870
Air India Recruitment 2020-21
Air India में अप्लाई करने की कल है अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

New Delhi: एयर इंडिया की ओर से ग्राउंड इंस्ट्रक्टर (Ground Instructor) सीनियर सुपरवाइजर व विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली (Air India Recruitment 2020-21) गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो एयर इंडिया में काम करना चाहते है वे Air India की आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीजवारों को सेलेक्शन के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी।

आवेदन करने कि अंतीम तारीख

15 जनवरी 2021

AIIMS Recruitment: AIIMS पटना में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन

वॉक-इन-इंटरव्यू तारीख (Air India Recruitment 2020-21) 

5, 6 और 21 जनवरी 2021

इन पदों में निकली वैकेंसी (Vacancy)

चीफ ग्राउंड इंस्ट्रक्टर- 1 पद
इंजीनियरिंग चीफ- 1 पद
रिवेन्यू मैनेजमेंट चीफ- 1 पद
वाईस जनरल मैनेजर- 1 पद
एजीएम – 1 पद ,
एजीएम के SMS- 1 पद
एजीएम QMS- 1 पद
सीनियर मैनेजर (ट्रेड सेल्स)- 1 पद
कंपनी सेक्रेटरी- 1 पद
मैनेजर (ट्रेड सेल्स)- 2 पद
फाइनेंसियल मैनेजर- 1 पद
मार्केटिंग सेक्टर – 1 पद
ऑपरेशन- 2 पद
ट्रेनिंग- 2 पद
आईएफएस- 1 पद
फाइनेंस- 5 पदों
सुपरवाइजर (IT)- 1 पद

Haryana Police में इन पदों पर निकली वैकेंसी, बस होनी चाहिए ये योग्यता

योग्यता मानदंड (Sarkari Naukri)

इन पदों में से ज्यादातर उम्मीदवारों के पास MBA, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीजी डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं फाइनेंस के फील्ड में आवेदन करने के लिए ICAI के इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के आप ऑफिशियल वेबसाइट airindia.in पर जाकर चेक कर सकते है।

नौकरी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Job News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here