Weather: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश व बर्फबारी, भूस्खल से दर्जनों घर ध्वस्त, पढ़िए पूरी खबर

0
676

Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। दर्जनों मकान ढह गए। कई जर्जर स्थिति में, कभी भी गिर सकते हैं। कश्मीर के बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

किश्तवाड़ जिले में भारी बारिश के चलते 12 घर ढह गए हैं। अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार आपदा प्रक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट कर दिया गया है। तहसीलदारों की रिपोर्ट में तहसील नागसेनी, मुगल मैदान और किश्तवाड़ इलाकों में दर्जनों घरों को नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। ऐसी स्थिति में मंगलवार को स्कूल बंद कर दिया गया है। आज कश्मीर में होने वाली जूनियर असिस्टेंट की टाइपिंग परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। हाईवे पर मलबा साफ होने तक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here