Airtel लेकर आया है नए ब्रॉडबैंड प्लान, मिल रहे हैं ये फायदे

एयरटेल की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल को लॉन्च कर दिया गया है। एयरटेल अब अपने सारे मौजूदा ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है।

0
946
YouTube Premium Free Subscription
Airtel दे रहा है मुफ्त YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे?

New Delhi: एयरटेल Airtel की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लाएयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल (Airtel Xstream Bundle) को लॉन्च कर दिया गया है। एयरटेल ने रिलायंस जियो के अपने ब्रॉडबैंड नीति में किए बदलाव के बाद अपने नए प्लान लॉन्च किए हैं। Jio Fiber के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में एयरटेल ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया।

पहले कंपनी द्वारा अपने सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स- बेसिक, इंटरटेनमेंट, प्रीमियम और VIP में लिमिटेड डाटा की सुविधा दे रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल अब (Airtel Xstream Bundle) अपने सारे मौजूदा ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है। एयरटेल के नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।

Samsung ने भारत में लॉन्च किए नोट सीरीज के ये दो फोन, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा 10,000 मूवी शोज और ओरिजनल सीरीज देख पाएंगे। 999 रुपए वाले प्लान में 200Mbps स्पीड, 1,499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps स्पीड ऑफर की जा रही है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4के टीवी बॉक्स ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐंड्रॉयड 4K टीवी बॉक्स में 550 टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Airtel Xstreme App पर 1000 से ज्यादा मूवी और शोज देख पाएंगे। साथ ही 7 ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह सभी प्लान कल यानी 7 सितंबर 2020 से लागू हो जाएंगे। इन प्लान का फायदा Airtel के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे।

One Plus जल्द ला रहा है 18,000 से भी कम का फोन

बता दें कि सभी Airtel Xstream Fiber प्लान के साथ Airtel Xstream Box दिया जाएगा। इस बॉक्स की कीमत करीब 3,999 रुपए होगा। इस बॉक्स के साथ किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। इसके साथ सभी लाइव चैनल और कई वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का ऐक्सिस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here