World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत का सेमीफाइनल आज, भारत जीता तो फाइनल खेलेगा

0
858

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को मुंबई में होगा। मुकाबला टेबल टॉपर भारत और 2019 की रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस 1:30 बजे होगा।

टीम इंडिया 8वीं और न्यूजीलैंड 9वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने होने जा रही हैं।

भारतीय फैंस को याद आएगा 10 जुलाई, 2019 का दिन
मैनचेस्टर 2019 से मुंबई 2023। चार साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो भारतीय फैंस को सबसे पहले 10 जुलाई, 2019 की तारीख याद आएगी। तब टीम इंडिया इसी टीम से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन की करीबी हार की वजह से टीम बाहर हो गई।

भारत ने सभी 9 मैच जीते

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने हर डिपार्टमेंट में खुद को साबित किया। लीग स्टेज में भारत सभी 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर रहा। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर की थी।

ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को भी मात दी। न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने धर्मशाला में 4 विकेट से हराया था। टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन का टारगेट हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here