IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, पढ़ें पूरी खबर

0
337

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है। सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित की चुकी है। इस बीच वेस्टइंडीज ने भी टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। क्रेग ब्रेथवेट के पास टीम की कमान है और वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 शतक ठोक चुके हैं। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी अभी वर्ल्ड कप का क्वालिफायर खेल रहे हैं। वे टूर्नामेंट के बाद सीधे टीम से 30 जून से एंटिगुआ में लगने वाले कैंप में जुड़ेंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर घोषित 18 सदस्यीय  

क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर घोषित 18 सदस्यीय टीम में जर्मेन ब्लैकवुड, जोशुआ डिसिल्वा जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ और रोस्टेन चेस को टीम से बाहर रखा गया है। कैंप के बाद 9 जुलाई को टीम डोमिनिका जाएगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाना है। इस बीच कई भारतीय खिलाड़ी भी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो चुके हैं।

30 साल के क्रेग ब्रेथवेट का टेस्ट का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वे 85 टेस्ट में 35 की औसत से 5349 रन बना चुके हैं। 12 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है। 212 रन बेस्ट प्रदर्शन है। बतौर ऑफ स्पिनर उन्होंने 29 विकेट भी लिए हैं। वर्ल्ड कप क्वालिफायर की बात करें, तो वेस्टइंडीज का क्वालिफाई करना बेहद मुश्किल है। जिम्बाब्वे और श्रीलंका मजबूत स्थिति में हैं। टीम को ग्रुप राउंड में नीदरलैंड और जिम्बाब्वे से हार मिली।

वेस्टइंडीज की प्रारंभिक टेस्ट टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टेगेनरेन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन

भारतीय टेस्ट टीम की बात करें, तो कमान रोहित शर्मा के पास है। इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को जगह मिली है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम 22 टेस्ट जीतने में सफल रही है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज को 30 मैच में जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here