Ravindra Jadeja का जेम्स एंडरसन पर पलटवार, ‘जो रन बनाता है बल्लेबाज बन जाता है’

0
339

एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए. भारत की ओर ऋषभ पंत Rishabh Pant और रवीन्द्र जड़ेजा Ravindra Jadeja ने शतक ठोका और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

जड़ेजा का एंडरसन पर पलटवार

बता दे कि, शतक लगाने के बाद प्रेस वार्ता में रवीन्द्र जड़ेजा ने जेम्स एंडरसन James Anderson पर पटलवार किया है. जड़ेजा का कहना है कि जो रन बनाता है वह बल्लेबाज बन जाता है. लोग उसे बल्लेबाज ही मानते हैं.

साल 2014 का मामला

दरअसल, रवीन्द्र जड़ेजा ने यह जवाब जेम्स एंडरसन के साल 2014 में किए गए एक तंज पर दिया है. साल 2014 में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रवीन्द्र जड़ेजा को लेकर एंडरसन ने कहा था कि एक ऑलराउंडर कुछ गेंदों को छोड़ना सीख गया है. वह खुद को कुछ रन बनाने के बाद बल्लेबाज समझने लगा है.

बल्लेबाज रन ही बनाता है- जड़ेजा

जिसका अब 8 साल बाद सर जड़ेजा ने प्रेस वार्ता में पूछ गए सवाल पर जवाब दिया है. जड़ेजा ने कहा कि जो रन बनाता है वह बल्लेबाज ही होता है. मैं साल 2014 से रन बना रहा हूं और बहुत खुश हूं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here