India vs Sri Lanka: महिला क्रिकेट में गोल्ड जीत भारत ने रचा इतिहास, क्रिकेट से पहला गोल्ड भारत के नाम

0
1836

India vs Sri Lanka: हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया हैं। फाइनल यानी स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना से सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए तितास साधु ने तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला 19 रन से जीत लिया और सोना अपने नाम किया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

 

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”महिला क्रिकेट टीम हमें गौरवान्वित करती है। उन्हें अपने पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने शानदार खेला है। उनका अविश्वसनीय समर्पण और निपुणता पूर्ण प्रदर्शन पर थी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here