Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ कितने FIR, छेड़छाड़, बैड टच के साथ अन्य 10 आरोप, जानें पुरा मामला

0
889

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर सामने आ गई हैं, बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि ऐसे 10 मामलों का जिक्र हुआ है, इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का दबाव का आरोप लगाया गया है, खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की है।

पहलवानों द्वारा शिकायत में किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, गलत तरीके से छूना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना जैसी घटना शामिल है, पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को शिकायत दी थी, पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी, इन दोनों एफआईआर की कॉपी अब सामने आ गई है।

इन धाराओं में केस दर्ज (28 अप्रैल को हुई दोनों एफआईआर)

धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग)
354ए (यौन उत्पीड़न)
354डी (पीछा करना)
34 (सामान्य इरादे)

इन आरोपों में 1 से 3 साल की जेल की सजा का प्रावधान है, बता दे पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं।

पॉक्सो मामले में 5 साल की जेल

दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है, ये पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है, एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here