AAP: दिल्ली की अदालत ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में अरविंद केजरीवाल, के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी

0
522

AAP: दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को उत्पाद नीति मामले(Excise Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जब उन्हें अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट(Rouse Avenue Court) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस(BRS) नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दोनों नेताओं के अलावा, अदालत ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय(ED) मामले में चनप्रीत सिंह की हिरासत भी बढ़ा दी।

मामले की सुनवाई सीबीआई(CBI) और ईडी(ED) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने की। आम आदमी पार्टी(AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को रिमांड खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here