ईरान ने ली 176 लोगों की जान, विमान हादसे पर मानी अपनी गलती

ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को यूक्रेन का विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया था। विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। अब ईरान ने माना है कि उसकी मानवीय भूल की वजह से यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ। ईरान ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

0
1215

नई दिल्ली: ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को यूक्रेन का विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया था। विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। अब ईरान ने माना है कि उसकी मानवीय भूल की वजह से यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ। ईरान ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

ईरान का कहना है कि उसकी गलती से तेहरान में यूक्रेन का विमान क्रैश हो गया। हालांकि, पहले ईरान ने कहा था कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान हादसा हुआ। विमान में कुल 176 लोग सवार थे। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- ईरान का दावा-इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी गई मिसाइल, 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन के विमान बोइंग 737 में सबसे ज्यादा 82 लोग ईरान के ही थे। इसके अलावा विमान में 63 कनाडाई, स्वीडन के 10, यूक्रेन के 11, जर्मनी के 3, यूके के 3 और अफनागिस्तान के 4 लोग सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here