पीएम मोदी ने बताए पिछले आठ सालों के काम

0
300
PM Modi/ 8 Years of Reforms
PM Modi

8 Years of Reforms: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) ने शनिवार को कहा है कि पिछले आठ सालों में सरकार ने पुराने कानूनों को हटाने का काम किया है जिसने देश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा दिया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के सिद्धांत पर चलकर भारत सरकार कई सुधार लाई है जिससे देश में व्यापार करना आसान हुआ है। साथ ही उन विकास की रफ्तार को धीमा करने वाले कानूनों को भी हटाया गया।”

पिछले आठ सालों में जो बड़े आर्थिक सुधार (8 Years of Reforms) किए हैं उन्हें ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy in the World) बन गया है।

पिछले साल भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दुनिया भर की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है।

इसके साथ ही ट्वीट में बढ़ती जीडीपी (GDP) का भी जिक्र किया गया है।

ट्वीट में लिखा गया है कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र को अपनाकर भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Econmoy) दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here