दिल से जुड़ी ये पांच बीमारियां है मिथ,कृपया इनपर कभी ध्यान ना दें

0
260

Mumbai 18 To 40 Age Group Dying Due To Cardiac Arrest , 25 Percent Increase  In Cases | Mumbai News: मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से जान गंवा रहे युवा,  मामलों में हुआ 25 फीसदी इजाफा

हेल्थ. जैसे की दिल की सेहत स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हालांकि दिल की सेहत को लेकर कई गलत अफवाह फैली है जो की दिल की मरीजों के लिए काफी दिक्कत दे सकते हैं तो आइए जानते हैं दिल की बीमारियों से जुड़े कुछ ऐसे मिथकों के बारे में जिन पर कभी विश्वास नही करनी चाहिए

मिथक दिल की बीमारियां जो की सिर्फ पुरुषो में होती हैं

आपको बता दें कि हालांकि ये सच है पुरुषों में काम उम्र में दिल की बीमारियां की संभावना अधिक होती हैं लेकिन ये महिलाओं में भी मरने का प्रमुख कारण हैं लेकिन दिल की वजह से होने वाली मौतों की संख्या कैंसर से होने वाली मौतों की तुलना में भी काफी अधिक होते हैं महिलाओं में दिल की बीमारियों के लक्षण पुरुषो से अलग होते हैं जैसे की थकान सांस का फूलना ऐसे में निदान करना चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं

heart patients life will be easier due to new technology 272 persons die in  every 1 lakh in India | Health Tips in Hindi

कोलेस्ट्रॉल बढ़ना दिल की बीमारियों के लिए खतरा हो सकता है

हालांकि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से बीमारियों की संख्या बढ़ने की संभावना तेजी से हो जाते हैं ब्लड प्रेशर धूम्रपान डायबिटीज परिवार में दिल की बीमारियां का इतिहास मोटापा शारीरिक व्यायाम की कमी भी इसका कारण हो सकता है जिन लोगों में ये बीमारी कम होता है उनमें भी दिल की बीमारियों की संभावना होते हैं।

High Cholesterol: The risk of heart diseases is increasing due to  cholesterol, control it with these drinks | High Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल  की वजह से बढ़ रहा दिल की बीमारियों का खतरा, इन

  • Disclaimer prime news इस खबर की पुष्टि नहीं करता है इसलिए एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here