UP Election 2022 : सपा का दावा ईवीएम में डाला फेवीक्विक, ग्लू लगाने के बाद बदलवानी पड़ी मशीन

चौथे चरण के मतदान के दौरान किसी शरारती तत्वों ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमे फेवीक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से मतदान एक घंटे तक रहा प्रभावित

0
275
someone threw fevicol on evm agains
शरारती तत्वों ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमे फेवीक्विक डाल दिया,

up election 2022: लखीमपुर खीरी सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में चौथे चरण के मतदान के दौरान किसी शरारती तत्वों ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमे फेवीक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से मतदाताओं ने जब साइकिल का बटन दबाने की कोशिश की तो बटन नहीं दबा पा रहा था, जिसके बाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई, तब प्रशासन ने ईवीएम मशीन को बदलवा कर दूसरा मशीन लगाया जिसके कारण तकरीबन एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

सपा प्रत्याशी ने इस मामले में क्या कहा ?

इस सीट से सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि किसी ने शरारत करके हमारे पहले नंबर वाले (साइकिल के) बटन पर फेवीक्विक डाल दिया था, जिसके कारण बटन दब नहीं पा रहा था जिसके बाद हमने तुरंत चुनाव आयोग से शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए ईवीएम को बदलवा दिया इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही।

सपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि उनकी मांग है कि जिसने भी इस तरह की हरकत की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई होगी, इसके जरिये उसे पकड़ा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here