ED Action on Sanjay Raut: जमीन घोटाले में शिवसेना सांसद की संपत्ति जब्त

0
506
Sanjay Raut Sent to Custody
Sanjay Raut Tweet

महाराष्ट्र में ईडी (ED) ने संजय राउत (ED Action on Sanjay Raut) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलिबाग की 4 संपत्तियां और दादर में एक फ्लैट जब्त किया है। प्रवीण राउत द्वारा किए गए 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में जांच करते हुए संजय राउत पर कार्रवाई की गई है।

प्रवीण राउत शिवसेना सांसद संजय राउत के दोस्त बताए जाते है। इससे पहले ईडी ने प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले चार्जशीट दर्ज की थी। ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा- असत्यमेव जयते!!

पिछले महीने नागपुर में शिवसेना संजय राउत (ED Action on Sanjay Raut) ने ईडी (ED) के बारे में बात करते हुए कहा था कि “बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र की आवाज को नहीं दबा सकती। ऐसा करना महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान करने जैसा होगा।”

संजय राउत ने ईडी (ED) के कुछ अधिकारियों पर बीजेपी के लिए “एटीएम” की तरह काम करने का आरोप लगाया था। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि मुंबई पुलिस केंद्रीय एजेंसी के चार अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर जबरन वसूली के आरोपों की जांच की जा रही है और उनमें से कुछ अधिकारी जेल भी जाएंगे। संजय राउत के आरोपों पर महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने ईडी (ED) के खिलाफ जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here