Bangalore से जुड़े एक केस में NIA ने सात राज्यों में 17 स्थानों पर की छापेमारी

0
511

Bangalore: बंगलूरू में आतंकी साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी सात राज्यों में तलाशी ले रही है। पिछले साल दिसंबर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंगलूरू में राज भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया था। इसके बाद एनआईए ने बंगलूरू के आधे दर्जन से अधिक इलाकों में छापेमारी की थी।

एनआईए ने उन स्थानों की तलाशी ली थी, जहां से आतंकियों के जुड़े होने की आशंका थी। पिछले साल नौ दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक के विभिन्न इलाकों से प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

इस गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र में पुणे, मीरा रोड, ठाणे और कर्नाटक में बंगलूरू समेत 44 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने भारी पैमाने पर नकदी, धारदार हथियार, कई दस्तावेज, स्मार्टफोन समेत अन्य कई चीजें जब्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here