UP IPS Transfer: योगी सरकार एक्शन में, 15 आईपीएस अफसरों का किया तबादला,पढ़ें

0
229

UP IPS Transfer: यूपी में कानून व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था दोनों को लेकर लगातार सुधार किए जा रहे हैं। आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए तबादलों की प्रक्रिया लगातार जारी है। जिससे कि प्रशासन और कानून दोनों को सामंजस्य के साथ अपराध को रोकने के लिए प्रयोग किया जा सके। इसके चलते प्रदेश में सरकार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का तबादला किया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 4 जिलों के डीएम समेत 11 IAS अफसरों का तबादला किया था आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम (DM) बनाया गया। इसी तरह भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया। संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाया गया है। गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया।

 

 

इन आइपीएस अफसरों का हुआ तबादला

-चन्द्रकान्त मीना एएसपी बरेली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
-बाबूराम को डीआइजी, अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ से डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
-नित्यानन्द राय एसपी, अभिसूचना मुख्यालय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) डीजीपी मुख्यालय में तैनात क‍िया गया है।
-मु.नेजाम हसन एसपी, रूल्स एंड मैनुअल को एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
-सूरज कुमार राय एएसपी, ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।
-अभिषेक भारती एएसपी, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
-पूनम श्रीवास्तव को आइजी/डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से आईजी, पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
-मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।
-शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाकर नवीन तैनाती दी गई है।
-सागर जैन एएसपी मुरादाबाद को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाकर भेजा गया है।
-सत्यनारायण प्रजापति सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट को एएसपी मुजफ्फरनगर बनाकर भेजा गया है।
-विवेक चन्द्र यादव एएसपी मेरठ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
-शशांक सिंह – सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में नवीन तैनाती म‍िली है।
-सरावानन टी सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।

पूरे प्रदेश में इन दिनों तबादलों की झड़ी लगी पड़ी है। शासन प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए ये ताबदले कर रहा है। इन ताबदलों से प्रदेश में बड़ी हलचल है। मार्च 2017 से ही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनते ही पुलिस महकमें से लेकर शीर्ष प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में एक क्रमबद्ध तरीके से तबादलों का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here