Punjab News: पानी और जंगल बचाने के लिए AAP का ऐतिहासिक फैसला, इस प्रोजेक्ट को कर दिया रद्द

0
188
BHAGWANT MANN
BHAGWANT MANN

Punjab के जंगल और पानी बचाने के लिए भगवंत मान सरकार ने ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है. CM Bhagwant Mann ने Mattewara Project मत्तेवाडा प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. सोमवार को सीएम मान ने इसका ऐलान भी कर दिया है.

बता दें कि पीएसी PAC सदस्यों के साथ CM Mann Meeting बैठक चल रही थी. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया डायरेक्टर बलतेज पन्नू ने एक ट्वीट कर इसकी घोषणा की.

मत्तेवाडा प्रोजेक्ट रद्द

Punjab के जंगल और पानी को होने वाले नुक़सान के बारे में जाने बिना पूर्व Congress Govt ने इजाज़त दी थी. AAP Govt पंजाब के जंगल और पानी को Mattewara Project बचाने के लिए वचनबद्ध है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. भगवंत मान ने लुधियाना के मत्तेवाड़ा जंगलों में टैक्स्टाइल फैक्ट्री के प्रोजेक्ट को रद्द करने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका पहले भी विरोध करती रही है, अब हमारी सरकार है तो इस प्रोजैक्ट को रद्द किया जाता है. इससे प्रदेश को काफी फायदा होने जा रहा है. प्रदेश में पानी की कमी भी नहीं होगी और प्रदेश में धान की बिजाई का समय चल रहा है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here