Dollar to Rupee Rate: Dollar के मुकाबले आज सीमित दायरे में खुला रुपया, शेयर बाजार मे भी गिरावट

0
381
Dollar to Rupee Rate

Dollar to Rupee Rate: आपको बता दे आज डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़े सीमित दायरे में ही खुला है। इसकी एक वजह शेयर बाजार में गिरावट और डॉलर के बढ़त हो सकती है। डॉलर के बढ़त ने रुपया को सीमित दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है। बुधवार के कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त के साथ 83.11 के अंक पर बंद हुआ था और आज शेयर बाजार के दोनों ही सूचकांको गिरावट के साथ कारोबार करना पड़ रहा है। लेकिन गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे के कारोबार को देखा गया।

इसकी एक वजह को शेयर बाजार का गिरावट के साथ कारोबार और डॉलर की मजबूती को माना जा रहा है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने ये कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद बढ़ते डॉलर सूचकांक के कारण भारतीय रुपये पर भी दबाव पड़ रहा है।

शेयर बाजार में दिखी गिरावट

बता दे की आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर डॉलर के मुकाबले रुपया 83.16 पर खुला जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है और वहीं शुरुआती कारोबार में घरेलू इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.08 तक पहुंच गई है। जानकारी ये है की बुधवार को रुपये ने अपने जीवनकाल के निचले स्तर से तेज वापसी की और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 83.11 पर बंद हुआ हैं। आपको बता दे डॉलर इंडेक्स में डॉलर 0.21 प्रतिशत बढ़कर 105.55 पर पहुंच गया है। इसी बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत गिरकर 92.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पोहोच गया है।

जानकारी है की आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 306.96 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 66,493.88 पर आ गया है और वहीं, निफ्टी 82.95 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 19,818.45 पर आ गया है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक ने (एफआईआई) बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here