SBI ने निकाली सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स की भर्ती, 5280 पदों पर होंगी नियुक्तियां

0
514

SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल आधारित अधिकारियों (SBI CBO 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू करोगा। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि हर हाल में निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।

नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 5280 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन 3 चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा। अगर पहले चरण की परीक्षा में कोई अभ्यर्थी फेल होता है तो उसे अगले चरण की परीक्षा में नहीं बुलाया जाएगा।

RRC Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में भर्ती, करीब 2,000 पद

सर्कल वाइज भर्ती डिटेल्स
अहमदाबाद सर्कल: 430
अमरावती: 400
बेंगलुरु: 380
भोपाल: 450
भुवनेश्वर: 250
चंडीगढ़: 300
चेन्नई: 125
उत्तर पूर्वी: 250
हैदराबाद: 425
जयपुर: 500
लखनऊ: 600
कोलकाता: 230
महाराष्ट्र: 300
मुंबई मेट्रो: 90
नई दिल्ली: 300
तिरुवनंतपुरम: 250

नोटिफिकेशन के अनुसार चयन के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी की जाएगी।

एलिजिबिलिटी
जिन अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री है, वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट योग्यता है वे भी पात्र हैं।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 31 अक्टूबर को 30 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 31 अक्टूबर, 2002 के बाद और 1 नवंबर, 1993 से पहले नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here