Aadhaar Card खोने पर नहीं कर सकते RePrint ? UIDAI ने दी जानकारी

आधार हमारे लिए बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट Aadhaar Card Update है। इसके बिना आप किसी भी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते।

0
1285
Aadhaar Card Update
आधार हमारे लिए बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट Aadhaar Card Update है। इसके बिना आप किसी भी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते।

Business News: आधार हमारे लिए बेहद जरुरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना आप किसी भी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते। अब आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) की ये सुविधा बंद हो जाएगी। Unique Identification Authority of India (UIDAI) इस साल PVC आधार कार्ड लेकर आया है। जिसे रखना बहुत आसान है और काफी लंबे वक्त तक चलता है। 

Also Read इन स्टेप के जरि Aadhaar Card से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें…

ये सर्विस हुई बंद

आधार कार्ड को लेकर कई सेवाओं को काफी बेहतर और आसान कर दिया है, जैसे अगर आधार कार्ड में आपकी फोटो, पता या मोबाइल नंबर बदलवाना है तो आप ये बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। दरअसल UIDAI ने अब पुराने वाला लंबा-चौड़ा आधार कार्ड रीप्रिंट करना बंद कर दिया है। जिसे UIDAI ने अब बदल दिया है। UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी कर रही है। जिसका साइज एक डेबिट कार्ड जितना छोटा है, जो पहले के कार्ड के मुकाबले आसानी से अपनी पॉकेट या वॉलेट में रख सकते हैं।

कैसे बनवाए नया आधार कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) कागज पर प्रिंटेड फॉर्म में ही आता था, लेकिन UIDAI ने आधार कार्ड के डिजिटल रूप को भी मंजूरी दी है। आप अपने मोबाइस में इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, डिजिटल आधार कार्ड की उतनी ही मान्यता है जितनी फिजिकल की।

50 रुपये में बन जाता है

अहम बात ये है कि आप एक मोबाइल नंबर से अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये की छोटी सी फीस चुकानी होती है। 

Also Read Aadhaar Card खो गया है तो ये मैसेज भेजकर करें ब्लॉक

आधार कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • अगर आप PVC आधार कार्ड के लिए अवेदन करने का सोच रहे है तो uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं
  • अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा
  • 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, इसके कुछ दिन बाद आपके पते पर पहुंच जाएगा

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Business News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और  डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here