चित्रकूट जेल हत्याकांड में एक्शन में सीएम योगी, जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड

सीएम योगी के निर्देश पर चित्रकूट हत्याकांड के बाद जेलर और जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

0
734
Chitrakot Jail Encounter
चित्रकूट जेल हत्याकांड में एक्शन में सीएम योगी, जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड

Uttar Pradesh: सीएम योगी के निर्देश पर चित्रकूट हत्याकांड (Chitrakot Jail Encounter) में बड़ी कार्रवाई की गई है। जेल में कैदियों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने और हत्या के बाद जेलर और जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस हत्याकांड में मुकीम काला (Mukim Kala) और मेराजुद्दीन (Merajuddin) की हत्या हुई है। साथ ही अंशुल दीक्षित (Anshu Dixit) का एनकाउंटर हुआ है।

Also Read: बदमाश मुकीम और मेराजुद्दीन की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में बदमाश ठेर

फिलहाल, अशोक कुमार सागर को चित्रकूट का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, सीपी त्रिपाठी चित्रकूट जेल के नए जेलर बनाए गए। सीएम योगी ने इस मामले में विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि शुक्रवार को अंशु दीक्षित ने सुबह 10 बजे मुकीम काला और मेराज अली को मारने के लिए 5 कैदियों को बंधक बना (Chitrakot Jail Encounter) लिया। पुलिस ने सभी को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन अंशु को पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दिया। आखिरकार वह पुलिस की गोली का शिकार बन गया। ये तीनों कैदी बेहद खतरनाक अपराधी थे। इन तीनों ने कई परवारों को बेघर किया है और मासूमों को भी अपने परिवार से अलग किया है।

Also Read: कौन है अंशु दीक्षित, मुकीम काला और मेराजुद्दीन ? पढ़े चित्रकूट जेल की कहानी

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here