क्या कोरोना वैक्सीन से DNA होगा खराब! दक्षिण अफ्रीका के चीफ जस्टिस ने कही ये बात…

अफ्रीका के चीफ जस्टिस मोगोइंग का कहना है कि कोरोना वैक्सीन का टीका लोगों के डीएनए को 'खराब' कर देगा।

0
878
Corona Vaccine
क्या कोरोना वैक्सीन से DNA होगा खराब!दक्षिण अफ्रीका के चीफ जस्टिस ने कही ये बात...

New Delhi: दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचेने के लिए वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के चीफ जस्टिस मोगोइंग मोगोइंग (Mogoeng Mogoeng) ने टीके को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में जिस वैक्सीन (Corona Vaccine) से उत्साह का संचार हो रहा है, वह ‘शैतान के पास से आया है।’

फाइजर के बाद इस कंपनी ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

मोगोइंग का कहना है कि टीका लोगों के डीएनए को ‘खराब’ कर देगा। उन्होंने अपनी प्रार्थना में कहा, ‘जो आपकी (ईश्वर) तरफ से नहीं है, ऐसे किसी भी टीके से मैं खुद को दूर करता हूं। अगर कोई टीका है तो वह शैतान की तरफ से है…. हे ईश्वर, उसे (शैतान टीके) यीशु मसीह के नाम पर अग्नि नष्ट कर दे।’

किसी देश के चीफ जस्टिस (Mogoeng Mogoeng) द्वारा दिए गए ऐसे बयान को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोगोइंग एक गिरजाघर में प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे दावा करते है कि दुनियाभर में बन रहा टीका लोगों के डीएनए (Corona Vaccine Damage DNA) का खराब कर देगा।’

क्‍या टीका लगवाने के बाद खत्‍म हो जाएगा कोरोना संक्रमण?

चीफ जस्टिस मोगोइंग के इस बयान की कई वैज्ञानिकों ने आलोचना की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इतने बड़े प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा लोगों के भी भ्रम पैदा किया जा रहा है। वहीं मोगोइंग का कहना है कि यह आजाद मुल्क है और मुझे चुप नहीं कराया जा सकता।

दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें World News In hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here