ब्राजील की राजधानी में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। ‘बहुत सार्थक’ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मोदी गुरुवार को वापस देश के लिए रवाना हुए। इस शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स के सदस्य देशों ने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 सबसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही सार्थक रहा। हमने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए उपयोगी बातचीत की। भावी विषयों पर ध्यान देने से निश्चित ही सहयोग और गहरा होगा, जिससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को लाभ होगा।”
The BRICS Summit in Brazil has been a very productive one. We had fruitful dialogues on cementing ties in trade, innovation, technology and culture.
The focus on futuristic subjects will surely lead to deeper cooperation that will benefit the people of our respective nations. pic.twitter.com/nyLXRCX7J3
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2019
उल्लेखनीय है कि ये 6ठी बार है कि जब मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पहली बार उन्होंने 2014 में फोर्टालेजा में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था, यह शहर भी ब्राजील में ही स्थित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ”ब्रिक्स में आपसी संबंध मजबूत हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स के 11वें सम्मेलन के सफल समापन के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गये। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों ने नये क्षेत्रों में सहयोग की ओर कदम बढ़ाया और वैश्विक भविष्य का नेतृत्व करने के लिए अपने वास्ते महत्वाकांक्षी मार्ग निर्धारित किया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान अपने मित्र राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ मुलाकात करके अच्छा लगा, हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की है।