यूपी की बेटी ने न्यूयॉर्क में फहराया परचम, ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड’ से नवाजा गया

बहराइच जिले की एक बेटी ने अमेरिका में परचम लहराया है। यानी भारत से विदेश में अपना और देश का नाम रोशन किया है।

0
996
President Education Awards
बहराइच जिले की एक बेटी ने अमेरिका में परचम लहराया है। यानी भारत से विदेश में अपना और देश का नाम रोशन किया है।

Uttar Pradesh: यूपी के बहराइच जिले की एक बेटी ने अमेरिका में परचम लहराया है। यानी भारत से विदेश में अपना और देश का नाम रोशन किया है। इस बच्ची को ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड’ 2021 (President Education Awards) से नवाजा गया है। मनस्वी राजेंद्र को न्यूयॉर्क में सम्मानित किया गया है। 

भारत पर लगा Travel Ban हटाया, दुबई ने दी मंजूरी…ये रखी शर्त

बता दें व्हाइट हाउस से जारी पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बहराइच की रहने वाली मनस्वी की “लीडर्स ऑफ द फ्यूचर” कहा है। बता दें मनस्वी के पिता अप्रितम राजेंद्र न्यूयार्क में सिटी बैंक के प्रेसिडेंट हैं और उनकी मां अमिता सिंह न्यूयार्क में ही बार्कलेज बैंक में वाइस प्रेसिडेंट है। मनस्वी के दादा-दादी और नाना-नानी बहराइच शहर में किसान पीजी कॉलेज से जुड़े हैं। दरअसल, मनस्वी के माता-पिता साल 2007 से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। 

दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें World News In hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here