प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ने मंगलवार को रियाद में फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) में भाषण के दौरान अपने विचार रखे। पीएम नेरेंद्र मोदी ने कहा, इस फोरम का उद्देश्य न सिर्फ उभरते ट्रेंड्स को समझना है बल्कि वैश्विक कल्याण की दिशा में भी आगे बढ़ना है।
पीएम मोदी ने कहा, सऊदी अरब से हमारे रिश्ते कई साल पुराने हैं। हमारे प्राचीन संबंधों ने रणनीतिक साझेदारी की मजबूत आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा, भारत ने अगले पांच वर्ष में अपनी इकॉनमी को दोगुनी करके 5 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। आज हम भारत में विकास को गति देना चाहते है तो हमें उभरते ट्रेंड्स को समझना होगा।
PM Narendra Modi at Future Investment Initiative (FII), Riyadh (Saudi Arabia): Our relations with Saudi Arabia is several years old. Our ancient relations has built a strong foundation for our strategic partnership. pic.twitter.com/mOjHzTkfEW
— ANI (@ANI) October 29, 2019
नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अब इको सिस्टम बन गया है। भारत के 2 और 3 टियर शहर में भी स्टार्ट अप खुल रहे हैं। हमारे स्टार्ट अप ने वैश्विक स्तर पर निवेश करना शुरू कर दिया है। मैं वैश्विक निवेशकों को हमारे स्टार्ट अप इको सिस्टम का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, स्किल इंडिया पहल के तहत आने वाले 3-4 साल में 40 करोड़ लोग विभिन्न क्षमताओं से लैस होंगे। इससे भारत में निवेश करने वाली कंपनियों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा उद्देश्य 2024 तक रिफाइनिंग, पाइपलाइन, गैस टर्मिनल में 100 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश कराना है। मुझे खुशी है कि सऊदी अरामको ने वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी प्रोजेक्ट में निवेश करने का फैसला किया है जो एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी होगी।