Pakistan : पाकिस्तान का माहौल अभी भी गर्म है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर देश के कई शहरों पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प देखने को मिली है। इस झड़प में पूर्व पीएम इमरान खान के कई समर्थकों की घायल होने की खबर आ रही है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को भी हिंसा में चोटें आई हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। इस दौरान लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।
मिली जानकारी के चलते पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए जमान पार्क में रुक- रुक कर आंसू गैस के गोले भी दागे और समर्थकों पर लाठीचार्ज की।
मंगलवार को गिरफ्तारी का वारंट लेकर पहुंची और इमरान के समर्थक आमने-सामने गए। लाहौर के जमान पार्क में इमरान के घर के बाहर देश शाम तक समर्थकों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने भी जवाब में लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
कोर्ट में पेश होने का आदेश
तोशाखाना केस में इस्लामाबाद की जिला अदालत ने इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। उन्हें 18 मार्च को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिए हैं। अरेस्ट वारंट के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री ने हाईकोर्ट में अपील की है। इस पर बुधवार सुनवाई होगी।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए। झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं।