पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। शेख रशीद ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए भारत को युद्ध की भी धमकी दी है।
इमरान खान के मंत्री ने शनिवार को विवादित बयान देते हुए पीएम मोदी की तुलना ‘हिटलर-मुसोलिनी’ से की है। पाकिस्तानी रेल मंत्री ने कहा, भारतीय मुसलमानों के लिए खड़ी हो रही समस्याएं दोनों देशों को युद्ध की ओर ले जा सकती हैं।
Sheikh Rashid Ahmad,Pakistan Minister: It’s our responsibility to stand in solidarity with Muslims of Kashmir&India.The way India’s Modi Mussolini Hitler is creating problems for Indian Muslims,differences b/w India&Pakistan will increase which might drag both countries to a war. pic.twitter.com/WyiXwFwX3i
— ANI (@ANI) December 14, 2019
रशीद अहमद ने दावा करते हुए कहा, कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ खड़ा होना उनकी जिम्मेदारी है। अहमद ने कहा, जिस ढंग से मोदी सरकार मुसलमानों के लिए समस्या खड़ी कर रही है, उससे दोनों देशों के बीच मतभेद में इजाफा होगा।
उल्लेखनीय है कि रशीद पहले भी कह चुके हैं कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, तो पूरा उप महाद्वीप इसमें शामिल होगा। इमरान के रेल मंत्री रशीद अहमद ने इस तरह की विवादित बयान पहली बार नहीं दिया है। रशीद अहमद का विवादित बयानों से पूराना नाता है।
रशीद अहमद ने दावा किया था, करतारपुर कॉरिडोर पाक पीएम इमरान खान नहीं बल्कि सेना प्रमुख बाजवा का प्रोजेक्ट था।