नवाज शरीफ को मिली जमानत, उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से विदेश रवाना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मानवीय आधार जमानत दे दी है। बता दें कि नवाज शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई गई थी।

0
1002
Nawaz Sharif

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मानवीय आधार जमानत दे दी है। बता दें कि नवाज शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई गई थी।

जानकारी के अनुसार, नवाज शरीफ इलाज के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मिली थी। लाहौर हाई कोर्ट ने उनको चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, नवाज शरीफ के साथ उनके भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और निजी फिजीशियन अदनान खान भी विदेश यात्रा पर गए हैं। नवाज शरीफ के भाई के हवाले से खबर है कि लंदन में कुछ टेस्ट के बाद नवाज शरीफ को इलाज के लिए अमेरिका के बॉस्टन शहर ले जाया जाएगा।

गौरतलब है कि नवाज शरीफ को विदेश ले जाने वाली एयर एंबुलेंस मंगलवार तड़के दोहा से लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंची। इस एयर एंबुलेंस में सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और एक ऑपरेशन थियेटर के साथ-साथ डॉक्टरों और सहयोगी डॉक्टरों की एक टीम है।

पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा, विमान पर सवार होने से पहले डॉक्टरों ने उनका मेडिकल परीक्षण किया। यात्रा के दौरान सेहत ठीक रखने के लिए स्टेरॉएड्स और अन्य दवाइयां दीं। डॉक्टरों की टीम को नवाज शरीफ की मेडिकल फाइल्स भी सौंप दी हैं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के आंतरकि मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने वाली अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना में कहा गया था कि पिछले सप्ताह आए लाहौर हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए यह अंतरिम व्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here