गाजा: इजराइल की ओर से गाजा पर हवाई हमला किया गया, जिसमें गाजा के एक बड़े आतंकी के मरने की खबर है। इसके बाद हालात और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। अब गाजा ने जवाबी हमला करते हुए इजराइल पर एक के बाद एक सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इजराइल की ओर से किए गए हमले में मारे गए आतंकी की पहचान बहा अबु अल अता के रूप में की गई है। अल अता को इस्लामिक जिहाद का कमांडर बताया जा रहा है। इसके बाद गाजा ने इजराइल पर एक के बाद एक 200 मिसाइल दागीं।
ये भी पढ़ें- करतारपुर पर PAK की चाल, जारी किए दो वीडियो एक में खालिस्तानियों का पोस्टर
गाजा की ओर से किए गए इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम इस मामले को बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अगर गाजा की ओर से इस तरह के हमले होते रहे तो हम भी अपने बचाव के लिए जवाबी कार्रवाई करेंग।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इजराइल और गाजा के बीच इस तरह का तनाव हुआ है। इससे पहले इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के करीब 70 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसकी जानकारी इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) की ओर से दी गई है।