Bangladesh Earthquake News: बांग्लादेश में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने दी दस्तक, भारत में भी हिली धरती

0
585
earthquake
Earthquake News: बांग्लादेश में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने दी दस्तक, भारत में भी हिली धरती

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में तेज़ भूकंप आने की खबर सामने आ रही है। बता दें की 26 नवंबर दिन शुक्रवार को चटगांव इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। भूकंप की स्पीड 175 किमी पूर्व तेज थी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। जिस इलाके में भूकंप आया है वह भारत-म्यांमार बार्डर का क्षेत्र पड़ता है। जानकारी केअनुसार आये हुए भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल,त्रिपुरा और असम में भी महसूस किये गए हैं।

भारत में भी आया भूकंप

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, बता दें की बांग्लादेश के साथ-साथ भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। मिजोरम के थेनजोल के 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह लगभग 5:15 बजे 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने से कई राज्यों में हड़कम मचा हुआ और लोगों में डर का खौफ है। जानकारी के अनुसार कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में धरती लगभग 30 सेकंड तक हिली। यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) से मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप की स्पीड को रिकॉर्ड किया गया है।

भूकंप की स्तिथि में अक्सर इंसान परेशान हो जाता है और मदहोश रहता है। डर के कारण समझ नहीं आता है की उस स्तिथि में कैसा कदम उठाया जाए। कैसे करे बचाव तो आइए इसी क्रम में जानते है की भूकंप आने पर क्या करना चाहिये और क्या नहीं।

भूकंप आने पर क्या करें?

– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

भूकंप आने पर क्या ना करें?

– भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
– भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
– भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

Also Read: Ajab Gajab : विज्ञापन की इस विधा को देख आप भी पकड़ लेंगे अपना सर, कानपुर का ‘गुटखा’ मैन वायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here