100 से अधिक देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप, मरने वालों का आंकड़ा 4600 के पार

0
994
अमिताभ बच्चन

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब विश्व भर के 100 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 4600 से अधिक हो चुका है… इटली और ईरान में तेजी से संक्रमण फैल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दुनिया के 124 देश कोरोना की चपेट में हैं, कुल 1,26,367 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. दुनिया भर में अबतक 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 68,304 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी है.

कोरोना को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ने महामारी घोषित कर दिया है. भारत ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के उपायों के क्रम में विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड किया है. इस प्रतिबंध में राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी. यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू होगा.

वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अमेरिका ने यूरोप की यात्राओं पर बैन लगा दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले एक महीने के लिए यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि, यूके को इस रोक से अलग रखा गया है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1300 लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. व्हाइट हाउस में अपने ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि नया नियम शुक्रवार आधी रात से लागू होगा. उन्होंने कहा कि कई स्क्रीनिंग के बाद अमेरिका लौटने वाले अमेरिकियों के लिए छूट होगी.

अलग-अलग देशों में कोरोना से मरने वाले लोगों संख्या-

चीन -3169, इटली- 827, ईरान- 354 , दक्षिण कोरिया -66, फ्रांस- 48, अमेरिका -38, स्पेन-55, जर्मनी- 3, स्विट्जरलैंड- 4, जापान 15

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here