
Viral Video: ट्विटर पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video News) हो रहा है। जिसमे लड़की स्विमिग पूल में कूदते हुए नजर आ रही है। इस दौरान उसके साथ अचनाक ऐसी चीत हो गई, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते पागल हो जाएगे। बता दें जैसे ही ये लड़की जब पूल में गिरी तो उसके सारे बाल उड़ (Viral Video News) गए।
खेत से भागी भेड़-बकरियों ने इस शहर में मचाया आंतक, जानें पूरा मामला
We told her not to do it she aint listen 😭🤣 pic.twitter.com/aRozh4c1E2
— moneybagg myers🇳🇬 (@sholarinco_) August 5, 2020
जैसे ही ये वीडियो सोशल (Viral Video News) मीडिया पर वायरल हुआ वैसे से ही हंसते ही रहे गए। ये वीडियो जॉर्जिया का है। गर्मियों में जॉर्जिया की एक लड़की अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल गई थी। तब उस लड़की ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस चीज के बारे में उसने अपने दोस्तों को भी उसके साथ ऐसा भी कुछ हो जाएगा।
लड़की जब स्विमंग (Georgia News) पूल में जंप मार रही थी, तभी उसका विग निकल कर हवा में उड़ गया। इसके बाद सभी के सामने उसके नकली बालों की पोल खुल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने स्विंगसूट पहन रखा है। पूल में डाइव लगाने के दौरान लड़की काफी खुश नजर आ रही थी।
आप साफ तौर पर वीडियो (Georgia News) में देख सकते है कि लड़की जैसे ही पानी में कूदती है, उसके साथ ये घटना घट जाती है। ये बाल डाइव प्वाइंट पर आकर गिर जाते है। इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोगों की हंसी छूट जाती है। वहां मौजूद किसी ने लड़की के पानी में डाइव मारने से लेकर उसके नकली बाल निकलने तक के नजारे अपने कैमरे में ले लिए।
कांग्रेस नेता को सरेआम लड़कियों ने चप्पलों से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कैमरे में कैद कर लोगों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Georgia News) कर दिया। वीडियो शेयर करते वक्त लड़की की दोस्त ने लिखा कि “हमने उससे कहा था, ऐसा न करे। लेकिन उसने हमारी सुनी ही नहीं।” खास बात ये है कि वीडियो को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को अब तक एक लाख 31 हजार 700 से ज्यादा लाइक्स भी मिल गए हैं।
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Viral Video
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.