दिवाली पर सोनपापड़ी की ‘हेराफेरी’ को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स हुए वायरल

5 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से हो जाती है। इसके साथ ही शुरू हो जाता है गिफ्ट्स और मिठाइयां बांटने का दौर। दीपोत्सव के त्योहार के दौरान सभी लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं, लेकिन दिवाली की खास बात ये होती है कि आप चाहे या न चाहे, पसंद करें या न करें, लेकिन सोनपापड़ी किसी न किसी तरह से आपके घर में पहुंच ही जाती है।

0
1792

नई दिल्‍ली: 5 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से हो जाती है। इसके साथ ही शुरू हो जाता है गिफ्ट्स और मिठाइयां बांटने का दौर। दीपोत्सव के त्योहार के दौरान सभी लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स और मिठाइयां देते हैं, लेकिन दिवाली की खास बात ये होती है कि आप चाहे या न चाहे, पसंद करें या न करें, लेकिन सोनपापड़ी किसी न किसी तरह से आपके घर में पहुंच ही जाती है। वैसे कई लोगों को सोनपापड़ी बहुत पसंद होती है, वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सोनपापड़ी का टेस्ट बिलकुल पसंद नहीं होता। ऐसे लोग दिवाली पर किसी दूसरे से मिली सोनपापड़ी किसी तीसरे व्यक्ति को पकड़ा देते हैं। अब सोनपापड़ी की हेराफेरी को लेकर ही सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, जो काफी मजेदार हैं।

एक यूजर ने लिखा कि सोनपापड़ी कर्म की तरह है, आप जैसा करोगे आपको भी वैसा ही मिलेगा।

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, पटाखों को ‘ना’ कहने से पहले सोनपापड़ी को ‘ना’ कहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here