Viral Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो में डिलेवरी रूम में एक महिला स्वास्थ कर्मी जमकर डांस कर रही है। बता दे क वायरल वीडियो सहसवान सीएचसी का बताया जा रहा है। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बुधवार को देर शाम डिलेवरी रूम के अंदर शराबी गाने पर डांस करती महिला स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वह गाने पर झूम रही है। पूरी तरह से नशे की एक्टिंग करते हुए वह डांस करते हुए प्रसव कक्ष में रखीं ग्लूकोज की बोतलों को उठा लेती है। इसके बाद एक बोतल हाथ में दूसरी बोतल सिर पर रखकर वह पूरे गाने पर काफी देर तक डांस करती नजर आ रही है।
यह वीडियो किस सीएचसी का है इसपर संशय बना रहा, लेकिन देर शाम लोगों ने दावा किया कि वीडियो सहसवान सीएचसी का है। इस तरह का डांस और प्रसव कक्ष में तेज आवाज के चल रहे शराबी गाने से व्यवस्थाओं पर भी तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं। इस संबंध में सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय का कहना है कि मामला जानकारी में आने के बाद जांच कराई जा रही है।