Jahangirpuri Violence: पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो आरोपी अंसार और असलम को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में सौंपने के निर्देश दिए हैं, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही आरोप है कि इन दंगों के मुख्य साजिशकर्ता अंसार और असलम ही हैं। इस दौरान आरोपी अंसार ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बेशर्मी दिखाई।
Meet Ansar, mastermind of the Delhi violence. Charged under IPC 147, 148, 353, 332, 323, 427, 307, 120B, here he makes the Pushpa gesture 'Main jhukega nahin sala'.
NDTV has already interviewed Ansar's neighbour Kamlesh. "He is non-violent, has always helped us," said Kamlesh. pic.twitter.com/UDr2UyWYaQ
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) April 17, 2022
जिस समय इन आरोपियों को रोहिणी अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। अदालत परिसर में प्रवेश द्वार पर मीडिया को देखकर आरोपी अंसार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। अंसार ने गेट पर मीडियाकर्मियों को देखकर फिल्मी अंदाज में ‘पुष्पा’ का एक्शन किया। इतना ही नहीं आरोपी लगातार मुस्कुराता रहा। उसके चेहरे से साफ देखा जा सकता है कि उसे पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।
अब तक 20 लोग हिरासत में
जानकारी मिली है कि पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें दो किशोर भी शामिल हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों में दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टे व पांच तलवारें बरामद की गई हैं। जबकि आगे की जांच जारी है। ज्ञात रहे कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है।