Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा हैं। मथुरा में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) सोमवार को रणरेती आश्रम में योग शिविर लगाया था। जहां वो संतों को योग सिखा रहे थे। वो हाथी के उपर बैठकर योग करने का प्रयास कर रहे थे कि हाथी थोड़ा जैसे ही हिला वो फिसल कर जमीन पर जा गिरे।
आज योग शिविर रमण रेती, श्री कार्ष्णि पीठ, गोकुल धाम, वृंदावन। pic.twitter.com/QNT1iRB6Rz
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) October 12, 2020
बाबा रामदेव के इस वीडियो को लेकर लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक हाथी पर बाबा रामदेव योग करते दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक दिखता है, लेकिन अचानक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का हाथी के ऊपर बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाते हैं। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, जिसके चलते वह तुरंत ही फुर्ती से खड़े हो गए।
Ramdev does yoga on elephant .. FALLS 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
pic.twitter.com/6RbuHDzXZq— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) October 13, 2020
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया बाबा का ढाबा, मटर पनीर खाने उमड़ी भीड़
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.