Amit Shah (अमित शाह)
अमित शाह (Amit Shah) का जन्म 22 अक्टूबर 1964 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के गुजराती परिवार में हुआ था, उनका पूरा नाम अमित अनिलचंद्र शाह है, अमित शाह की प्राथमिक शिक्षा मेहसाना के स्कूल से हुई थी, इन्होंने अहमदबाद (Ahemdabad) के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायो केमिस्ट्री में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की | कॉलेज के समय ही अमित शाह बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) के लिए कार्य करते थे | वर्ष 1984-85 में इन्होंने आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए |
अमित शाह का राजनीतिक सफर (Amit Shah’s Political Career)
साल 1997 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अमित शाह को टिकट दिया, इन्होंने गुजरात (Gujrat) की सरखेज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और चुनाव में जीत दर्ज की, वर्ष 2002 में गुजरात के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी को भारी मतों से जीत मिली पार्टी ने इन्हें मंत्री पद से सम्मानित किया। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) जीतने के बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जो तत्कालीन भाजपा के अध्यक्ष थे उनहें भारत का गृहमंत्री (Home Minister) बनाया गया और अमित शाह को भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया।