Mi TV Stick: Xiaomi का मी टीवी स्टिक भारत में हुआ लॉन्च, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स

Xiaomi ने भारत में Mi TV Stick लॉन्च कर दिया है। भारत में Xiaomi के इस टीवी स्टिक को Amazon Fire TV Stick से कड़ी टक्कर मिलने की बात कही जा रही है।

0
1048
Mi TV Stick
Mi TV Stick: Xiaomi का मी टीवी स्टिक भारत में हुआ लॉन्च, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स

New Delhi: शाओमी (Xiaomi) ने अपने मी टीवी स्टिक (Mi TV Stick) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi टीवी स्टिक की मदद से यूजर अपने आम टीवी पर Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix और अन्य कंटेंट सर्विस को स्ट्रीम कर पाएंगे।

कहा जा रहा है कि मी टीवी स्टिक (Mi TV Stick) की भिड़ंत मार्केट में Amazon Fire TV Stick से होगी। यह टीवी से एचडीएमआई पोर्ट के ज़रिए जुड़ सकता है और आम टीवी को स्मार्ट टीवी बना देगा। बता दें कि मी टीवी स्टिक एंड्रॉयड टीवी 9 पर चलता है। इसमें आपको गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलेगा, जहां से आप टेलीविज़न के लिए डेवलप किए जा चुके ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे।

Redmi Prime Launch: Xiaomi 4 अगस्त को लॉन्च करेगा Redmi Prime, जानें क्या होगी कीमत

भारत में मी टीवी स्टिक को 2,799 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी पहली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगी। मी टीवी स्टिक फ्लिपकार्ट (Flipkart), मी होम स्टोर्स (Mi Home Store) और कंपनी की वेबसाइट mi.com में उपलब्ध होगा। मी पार्टनर स्टोर्स से भी इस प्रोडक्ट को खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस डिवाइस को सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वहीं अब इसकी प्रतियोगी डिवाइस Amazon Fire TV Stick की बात करें तो इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

इसके अलावा आपको बता दें कि मी टीवी स्टिक एंड्रॉयड 9 पर चलता है। यह डुअल बैंड वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी को सपोर्ट करता है। यह टीवी से एचडीएमआई पोर्ट के ज़रिए कनेक्ट होगा। मी टीवी स्टिक का डाइमेंशन 92.4×30.2×15.2 मिलीमीटर है और वज़न 28.5 ग्राम।

Redmi Note 9 Launched: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का नया फोन, इस दिन होगी सेल

वहीं इसमें 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज है। इसमें ब्लूटूथ (Bluetooth) 4.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल बैंड वाईफाई (Dual Band Routers), माइक्रो यूएसबी पोर्ट (Micro USB) जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here