MTNL Plan: हर महीने के रीचार्ज से परेशान होने के बाद भी हम कुछ नहीं कर पाते हैं, बस यही सोचते हैं कि एक ऐसा प्लान मिल जाए जो कम कीमत में जीवनभर की वैधता दे दे। ऐसा हो सकता है क्या ? जवाब होगा शायद नहीं, इसका कारण है की टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel, Vi और BSNL तो इस तरह का कोई प्लान नहीं देती है। लेकिन एक टेलिकॉम कंपनी ऐसी है जो आपको मात्र 225 रुपये में लाइफटाइम वैधता देती है। आइए जानते हैं उस कंपनी के बारे में-
MTNL Plan
आपने नहीं सुना है तो सुन लीजिए MTNL कंपनी देती है 225 रूपये में ऐसा प्लान जिसके फायदे सुनकर रह जाएंगे हैरान। आपको बता दें कि MTNL का 225 रुपये का प्लान एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। तो आइये जानते हैं इस प्लान की डिटेल।
MTNL का 225 रुपये का प्लान
MTNL के इस प्लान की कीमत 225 रुपये है। इसमें यूजर्स को एक बार पैसा देना पड़ता है और जीवनभर का चैन मिल जाएगा। इसमें आपको सिम और अकाउंट की वैधता लाइफटाइम की मिलेगी। साथ ही 100 कॉलिंग मिनट भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही वॉयस कॉलिंग के लिए प्रति सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज देना होगा। अगर आप एसटीडी कॉल करेंगे तो आपको यह चार्ज देना होगा।
आइए जानते हैं अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में…
Vi Plan
Vi कंपनी का प्लान भी 239 रुपये का है। इसमें भी यूजर्स को सिर्फ 24 दिन की वैधता उपलब्ध कराई जा रही है। कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी और हर दिन 1 जीबी डाटा और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे। फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक भी दिया जा रहा है।
Airtel Plan
इसका प्लान 239 रुपये में दिया जा रहा है। साथ ही इसमें यूजर्स को 24 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। प्रत्येक दिन 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री दिए जा रहे हैं। इसमें भी फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक दिया जा रहा है।
Jio Plan
कंपनी 222 रुपये का प्लान दे रही है लेकिन यह प्लान केवल JioPhone यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहे हैं। साथ में JioApps का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।