मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G8 Plus मोबाइल, ग्राहकों को मिलेंगे ये फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने जी सीरीज के तहत जी8 प्लस को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मोटोरोला वन मैक्रो को भारतीय बाजार में उतारा था।

0
1233
Motorola G8 Plus

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने जी सीरीज के तहत जी8 प्लस को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मोटोरोला वन मैक्रो को भारतीय बाजार में उतारा था। G8 Plus फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एंड्रॉयड 9 पाई का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा मोटो जी8 प्लस में कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

आइए जानते हैं क्या हैं Moto G8 Plus की कीमत

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर इस फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी जियो अपने उपभोक्ताओं को जी8 प्लस की खरीदारी पर 2,200 रुपये का कैशबैक और 2,000 रुपये के वाउचर्स देगी।

जानकारी के अनुसार, यह फोन इस महीने के अंत से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा लोगों को इस फोन में कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक का कलर ऑप्शन मिलेगा।

Moto G8 Plus की स्पेसिफिकेशन- ग्राहकों को इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। साथ ही यू-शेप नॉच भी दिया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी समेत 4जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटराी की बात की जो तो इस फोन में 4000mAh बैटरी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here