लंबे समय से चर्चा में रहने वाला Motorola Edge 30 Ultra हुआ लॉन्च, देखें क्या कीमत और फीचर्स

0
398

Motorola Phone : मोटोरोला का धांसू फोन ‘Motorola Edge 30 Ultra’, ‘Motorola Edge 30 Fusion’ भारत में लॉन्च हो चुका है। लंबे समय से चर्चा में रहा ये फोन अब लांच हो चुका है। Motorola Edge 30 Ultra इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन बन चुका है, जिसमें 50MP Ultrawide और Macro Lens +12MP telephoto lens के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 60MP High-Resolution सेल्फी कैमरा भी दिया है।

प्रोसेसर (Processor)

Motorola Edge 30 Ultra में Qualcomm chipset–Snapdragon 8+ gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 125W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें 144Hz Curved POLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन भी दिया गया है। इसका डिजाइन खास तरीके से तैयार किया गया है। इसका मात्र 175g है।

कीमत (Price)

Motorola edge 30 ultra की कीमत 59,999 रुपए तय की गई है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 54,999 रुपए तय किया गया है। इसकी सेल 22 सितंबर, 2022 से शुरू कर दी जाएगी। वहीं Motorola edge 30 fusion की कीमत 42,999 रुपए होगी। ये कस्टमर के लिए 39,999 रुपए में लॉन्च होगा। इसकी सेल 22 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। इस फोन की पिक्चर क्वालिटी पर कंपनी ने ख़ास तरीके से काम किया है। अगर आप बेहतर कैमरा वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो इस फोन को ज़रूर याद रखना।

Specification of Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Fusion में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888+ SoC से लैस है। जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here