Instagram लाया नया फीचर, अगर आप आपत्तिजनक कमेंट और मैसेज से है परेशान तो अपनाए ये तरीका

क्या आप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और मैसज से परेशान हैं। तो फिर्क न करें, क्योंकि Instagram लाया है नया फीचर

0
659
Instagram New Feature
क्या आप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और मैसज से परेशान हैं। तो फिर्क न करें, क्योंकि Instagram लाया है नया फीचर

क्या आप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और मैसज से परेशान हैं। तो फिर्क न करें, क्योंकि Instagram आपके लिए एक नया फीचर Instagram New Feature लेकर आ रहा है। जिससे आप इस तरह की टिप्पटी से बचेंगे। इस फीचर को एंटी-एब्यूज नाम दिया गया है। एब्यूज कंटेंट में रेसिस्ट, सेक्सिट, होमोफोबिक और दूसरे टाइप्स के एब्यूज शामिल हैं।

बता दें Instagram के नए फीचर से लोगों को ये एबिलिटी दी जाएगी कि वो कमेंट और DM रिक्वेस्ट को लिमिट कर सके, अगर इसके बावजूद जो लोग गलत कमेंट करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, यूजर्स जिसे फॉलो नहीं करते हैं उनके DM रिक्वेस्ट और कमेंट को ये फीचर ऑटोमेटिकली हाइड कर देगा। इससे यूजर्स को लिमिट फीचर से किसी क्रिएटर्स को मैसेज या कमेंट ऑफ नहीं करना पड़ेगा।

जो भी यूजर्स अकाउंट के लिए टारगेट हो रहे है। उनके फीचर Hidden कर दिए जाएंगे। फीचर से ऑफेंसिव वर्ड्स, phrases और इमोजी को हिडेन फोल्डर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ताकी यूजर्स खुस को सेफ महसूस करें और इस तरह के कमेंट से बचे रहे। 

Also Read: मोबाइल यूजर्स सावधान, कहीं आपके फोन का डाटा चोरी न हो जाए….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here