5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी, 4G से 10 गुना होगा तेज, जुलाई के अंत में होगी नीलामी

0
678

5G Spectrum Auction: भारत सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार विभाग के 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

केंद्र की ओर से मंजूरी मिलने के बाद जुलाई के अंत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) होगी। इसमें 72 गीगा हर्ट्ज़ की नीलामी होगी और इसकी वैधता 20 सालों की होगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि 4G की तुलना में 5G की स्पीड 10 गुना तेज होगी। भारत 5G की सेवा जल्द ही शुरू करने की तैयारी में लगा है।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी देने के बाद सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया है कि, “डिज़िटल कनेक्टिविटी सरकार के डिज़िटिल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से उसकी नीति का अहम हिस्सा रही है। भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड लोगों की रोजाना ज़िंदगी का अभिन्न अंग बन गया है। 2015 से 4G के विस्तार के कारण इसमें तेज़ी आई। साल 2014 में 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स के मुक़ाबले इस समय ब्रॉडबैंड के 80 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।”

72097.85 मेगाहर्ट्ज का ऑक्शन होगा

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के तहत कुल 72097.85 मोगाहर्ट्ज का ऑक्शन होगा। इसमें लो 600MHz, 700MHz, 800MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2300MHz, मीडियम 3300MHz, और हाई 26MHz Frequency की नीलामी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here