Smart Phones: आपको है नए-नए फ़ोन खरीदने का शौक और बजट भी है कम तो हम आपको बताते हैं आज कुछ ऐसे फ़ोन्स के बारे में जिनकी कीमत 20 हजार से कम हैं। इन फ़ोन्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये फ़ोन बहुत बेहतर चलते हैं। इन फ़ोन्स में आपको बेहतर क्वालिटी और बेहतरीन लुक मिलेगा। हम बात कर रहे हैं वीवो रेडमी रियलमी, oneplus समेत कई कंपनियों एक फ़ोन्स के बारे में। आइए जानते हैं ऐसे 5 टॉप फ़ोन्स के बारे में-
1. Poco X4 Pro
पोको X4 प्रो यह रेडमी का काफी बेहतर फ़ोन है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी और डिजाइन काफी अच्छा है। इसका बैकपैनल भी पूरा ग्लास का है जो कवर्ड है। यह फोन 5 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया हुआ है। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का है और फोन के बैक में 64MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत सिर्फ 16,999 रुपए है।
2. Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus
रेडमी के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड पैनल देखने को मिलता है जो इस सेगमेंट के किसी भी फोन में नहीं मिलेगा। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 है और फोन के बैक में LED पैनल के साथ 108MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।
3. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2-2 मेगा पिक्सल के सेंसर कैमरा दिए गए हैं। वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। फोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। वहीं ऑक्टा कोर (2.2 GHz,डुअल कोर) का CPU है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यह 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।
4. Realme 9 5G SE
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है और जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ दिया गया है। यह फोन snapdragon 778 Soc से लैस है। फोन के बैक में एलईडीफ्लैश के साथ 48MP + 2MP+ 2MP के तीन कैमरे हैं और इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 30W फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस 19,999 रुपए रखी गई है।
5. Vivo T1 5G
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्लेस्क्रीन के साथ आता है और यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसकर के साथ लैस है और 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है। फ़ोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा नहीं मात्र 15,990 रुपए है।