महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद उतरेंगी मैदान में, जानिए पिछला टूर्नामेंट किसने जीता

IPL सीजन-13 के बीच वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग का मैच शुरु होने जा रहा है। महिला खिलाड़ी 8 महीने के बाद मैदान में उतरेगी।

0
1365
Womens IPL 2020
IPL सीजन-13 के बीच वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग का मैच शुरु होने जा रहा है। महिला खिलाड़ी 8 महीने के बाद मैदान में उतरेगी।

IPL 2020: IPL सीजन-13 के बीच वुमन्स टी-20 चैलेंज (Womens IPL 2020) लीग का मैच कल शुरु होने जा रहा है। इसी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने के बाद मैदान में उतरने जा रहीं है। बता दें महिला टी-20 का मैच इसी साल 8 मार्च को खेला गया था। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से शिकस्त दी थी। इस बार वुमन्स IPL (Womens IPL 2020) का यह तीसरा सीजन है। पिछली बार सबसे सफल टीम हरमनप्रीत कौर वाली सुपरनोवाज रही है। पिछले दोनों ही खिताब इस टीम ने अपने नाम किए हैं। 

NIKE की जगह अब टीम इंडिया को मिला ये नया किट स्पॉन्सर…

कोरोना की वजह से टूर्नामेंट का तीसरा सीजन यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला (Womens IPL 2020) जा रहा है। सभी में 3 टीम सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच 4 मुकाबले शारजाह में होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा। सभी टीमों का खेल बेहद रोमांचक होने वाला है। देखना होगा आखिर किसके हाथ इस बार का खिताब आएगा। 

आखिर कब शुरु हुआ था टी-20 चैलेंज-

वुमन्स लीग पहली बार 2018 (Womens IPL 2020) में शुरु हुआ था। उस वक्त एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को हरा दिया था। इसके बाद दूसरे मैच में 2019 में वेलोसिटी टीम की एंट्री हुई थी। 2019 के सीजन में तीन टीमों के बीच 4 टी-20 कराए गए थे।

खास बात यह है कि तीनों टीम की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों (Womens IPL 2020) के हाथ में है। बता दें पिछली बार मिताली राज को वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर को सुपनोवाज टीम का कप्तान बनाया था। और इस बार स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी सौंपी गई। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। 

पीवी सिंधु का चौंकाने वाला ट्वीट, लिखा ‘I RETIRE’

तीन टीमें- 

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here