विजाग गैस लीक मामला: डर के साए में लोगों ने समुद्र किनारे काटी रात

0
966

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार देर रात एलजी पॉलिमर के प्लांट में जहरीली गैस रिसाव हो गया था। जिसके बाद लोगों में डर का माहौल था। इस डर के चलते लोगों ने आरके बीच (समुद्र किनारे) पर रात गुजारी और सैकड़ों लोग फुटपाथ पर सोते हुए नजर आए। हालांकि, प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

गैस रिसाव के मामले पर ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (जीवीएमसी) के कमिश्नर ने कहा कि कल रात के बाद और कोई गैस रिसाव नहीं हुआ है। हालांकि, मीडिया पर फैली अफवाहों ने कई हिस्सों में लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, सरकार पर दागे सवाल

वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और गैस रिसाव हुआ था, लेकिन यह एक मामूली रिसाव था। कंटेनर को नियंत्रण में लाना आवश्यक है। उसे काबू में कर लिया गया है और न्यूट्रलाइजेशन की प्रक्रिया पहले से ही प्रोसेस में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here