अंतिम दौर में ट्रंप और बिडेन का चुनाव अभियान, प्रचार में लगाई ताकत

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हुए है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी दोनों ही अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

0
785
US Election 2020
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हुए है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी दोनों ही अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

America: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हुए है। इस आखिरी दौर में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी दोनों ही अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और जो बिडेन ने फ्लोरिडा में एक घंटे के अंतराल पर रैलियां (US Election 2020) कीं और जबरदस्त प्रचार किया। साथ ही बिडेन मिशिगन पहुंचे और वहां अश्वेतों से मतदान की अपील की। 

क्या चुनाव जीत पाएंगे ट्रंप, टाउन हॉल में जो बाइडेन से पिछड़े

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फ्लोरिडा रैली में उनकी पत्नी मेलानिया (US Election 2020) भी शामिल हुईं। ट्रंप ने जहां यह कहा कि हम जीत का नया इतिहास रचने जा रहे हैं वहीं उन्होंने कोरोना वायरस का सुरक्षित टीका शीघ्र लोगों को मुहैया कराना अपनी अहम जिम्मेदारी बताया। तो वहीं दूसरी तरफ, बिडेन ने ट्रंप पर लोकतांत्रिक सरकारों के बजाय तानाशाहों की तारीफ और मदद करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने देश में नस्लवाद और बंटवारे का जहर फैलाया है।

आपको बता दें उप राष्ट्रपति माइक पेंस (US Election 2020) एरिजोना में हैं जबकि उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस टेक्सास में प्रचार कर रही हैं। इसे रिपब्लिकन का गढ़ माना जाता है और राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि टेक्सास चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। 

क्या ट्रंप का खाता चीन से जुड़ा है? न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया खुलासा

ट्रंप के परिवार के सदस्य भी चुनाव प्रचार (US Election 2020) में काफी सक्रिय हैं। उनकी बेटियां इवांका और टिफनी तथा बेटे एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी कड़े मुकाबले वाले राज्यों में अपने पिता के लिए वोट की अपील कर रहीं हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी प्रचार में जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। 

दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें World News In hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here