UP Police Bharti 2023: सीएम योगी ने जारी की यूपी पुलिस भर्ती के संबंध में अहम सूचना, पढ़ें पूरी खबर

0
351
UP Police Recruitment

UP Police Bharti 2023: सीएम योगी ने यूपी पुलिस की भर्ती के संबंध मे एक अहम सूचना जारी की है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी में पुलिस भर्ती (UPPBPB UP Police Constable SI Bharti 2023) में 20 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी को अनिवार्य कर दिया गया है। आपको बता दे राज्य में जल्द ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल के लगभग 52,699 पदों पर भर्ती जारी होने वाली है। यूपी सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जुलाई में इन पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और सेलेक्शन प्रक्रिया समेत अन्य प्रक्रिया की भी जानकारी मिल जाएगी।

कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू! (UP Police Bharti 2023)

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अनुसार आवेदन करना होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करने के साथ कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद बेहद सावधानी से फॉर्म को भरना होगा, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पाने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी। तब से ही उम्मीदवार भर्ती की नोटिफिकेशन राह देख रहे थे।अब सरकार की ओर से साफ है कि कांस्टेबल पदों के लिए सूचना जुलाई में लागू कर दी जाएगी। सरकार के इस निर्णय के बाद अब लाखों युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here