राजस्थान की राजनीति में आया बड़ा भूचाल, केंद्रीय मंत्री ने CM गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

0
228
Minister Kailash Choudhary and CM Ashok Gehlot controversy
Minister Kailash Choudhary and CM Ashok Gehlot controversy

Kailash Chaudhary Viral Video : राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है। इस बार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी V/s सीएम गहलोत है। कुछ समय पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का पुलिस अधिकारी को गालियां देते हुए का वीडियो सामने आने आया था। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के साथ मंत्री ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि ‘कई बार बजरी माफियाओं के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया गया। ऐसे में मैं मेरे लोगों को मरने के लिए कैसे छोड़ सकता हूं। साथ ही कैलाश चौधरी ने कहा की बजरी माफिया सरकार चला रहे हैं।’

स्थानीय विधायक भी बजरी माफिया के साथ शामिल

वायरल वीडियो में मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि DSP को कई बार कहा कि आप रक्षक हो भक्षक होने का काम नहीं करें। मंत्री ने आरोप लगाया कि यह भ्रष्टाचार का खेल नीचे से लेकर CMO तक चल रहा है। साथ ही मंत्री कैलाश चौधरी ने CM अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा की ‘CM और मंत्री इन बजरी माफियों के साथ मिले है और पार्टनर बने हुए है। इन्ही के गुंडे है।’ मंत्री ने विधायक पर आरोप लगाया कि विधायक मदन प्रजापत भी बजरी माफिया के साथ शामिल है। इनके साथ विधायक, कांग्रेस नेता भी शामिल है।

मंत्री के आरोप पर विधायक का पलटवार, मंत्री का बेटा क्या करता है?

बाड़मेर में बजरी को लेकर सियासी गलियारों में भूचाल छा गया है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने धरने पर बैठे पुलिस अधिकारी को गाली देने का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मंत्री ने सफाई दी और कहा कि स्थानीय विधायक मदन प्रजापत भी बजरी माफियाओं में लिप्त है। विधायक से लेकर गहलोत सरकार को गुंडाराज में शामिल किया।

मंत्री के बयानों को लेकर पचपदरा विधायक प्रजापत ने मंत्री पर आरोप लगाया कि ‘मंत्री का बेटा क्या करता है? दिन रात मंत्री का बेटा बजरी में लगा हुआ है, इसीलिए खुद के बेटे का ध्यान रखें बाद में दूसरों पर आरोप लगाएं। विधायक ने कहा कि मंत्री सांसद गरबा महोत्सव में डांडिया नृत्य करने की बजाय बालोतरा शहर में ओवर ब्रिज का काम 1 साल से बंद पड़ा है जिसकी वजह है रेलवे। रेलवे काम करने नहीं दे रहा है तो क्या रेलवे केन्द्र सरकार के मंत्री के पास नहीं है या मंत्री बात नहीं मान रहे। क्योंकि खुद कैसे हो, लोगों में व्यवहार कैसा है?’ राजस्थान में चल रहे इन आरोप प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here