सेजल शर्मा की सुसाइड से सकते में TV जगत ! को-स्टार ने किया ये खुलासा

दिल तो हैप्पी है जी' सिरियल की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर से टीवी जगत सदमे में है। टीवी जगत में सेजल शर्मा की सुसाइड महीने भर के अंदर ऐसी दूसरी घटना है जिसने लोगों को हैरान किया है।

0
1467
Sejal Sharma
Sejal Sharma

‘दिल तो हैप्पी है जी’ सिरियल की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर से टीवी जगत सदमे में है। टीवी जगत में सेजल शर्मा की सुसाइड महीने भर के अंदर ऐसी दूसरी घटना है जिसने लोगों को हैरान किया है। मालूम हो कि अभी कुछ ही दिन पहले एक्टर कुशल पंजाबी की सुसाइड की खबर आई थी।

अब टीवी जगत की एक और उभरती स्टार ने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया। हालांकि, सेजल की मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उनके को-स्टार और करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने सेजल की परेशानी का के बारे में बताया है।शुक्ला ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, वो अपने पिता की तबीयत के कारण मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। सेजल के पिता कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे।

शुक्ला ने कहा, मैंने सेजल को 15 नवंबर को मैसेज किया था। उस वक्त उसने मुझे बताया कि वो अपने पापा के मेडिकल इमरजेंसी के कारण उदयपुर जा रही हैं। सेजल ने बताया कि उसके पापा को हार्ट अटैक आया था। मैं, उसके (सेजल) के टच में रहा और वो कहती रहीं कि वो ठीक हो रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। और फिर मैं अपने कामों में बिजी हो गया ।

निर्भय शुक्ला ने आगे बताया, उनकी सेजल से आखिरी बार जनवरी में बात हुई थी। वे दोनों जल्द ही मिलने वाले थे। सेजल अपनी को-स्टार और दोस्त आयशा कदुस्कर से भी मिलने वाली थी। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने सुसाइड कर ली.

बता दें कि ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की दूसरी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने भी सेजल के सुसाइड पर दुख जताया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की सिम्मी यानी सेजल…मैं तुम्हें नहीं जानती हूं…शो में लीप के बाद मैं आई थी और तुम पहले थी। जब एक पत्रकार ने तुम्हारे सुसाइड के बारे में बात करने को लेकर मुझे कॉल किया तो मैं शॉक्ड रह गई, मेरा दिल बैठ गया।

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने आगे कहा, मैं तुम्हें जानती तो नहीं पर मुझे याद है जब मैं शो में दूसरे स्टार्स के बारे में पूछती थी तो तुम्हारा नाम लिया जाता था…मैं इस नुकसान को समझ सकती हूं…ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे…ये जानकर और भी दुख होता है कि तुम महज 20-21 साल की थी. काश मैं तुम्हें जानती और तुम्हारी मदद कर सकती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here